नीतीश को गिरिराज सिंह का जवाब, कहा.. अपना तो ठीक नहीं चले हैं पीएम बनने

 


बिहार में 17 सालों तक बीजेपी के साथ रहने के बाद नीतीश कुमार ने अचानक पाला क्या बदला, बीजेपी ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया। बिहार बीजेपी के तमाम नेता सीएम नीतीश और महागठबंधन की सरकार पर हमलावर बने हुए हैं। इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बीजेपी को 50 सीटों पर समेटने की बात कहने पर सियासत तेज हो गई है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि आजतक कभी भी नीतीश अकेले चुनाव लड़कर सत्ता में नहीं आए और नरेंद्र मोदी को औकात दिखाने चले हैं, अपन बियाह न सूरदास के बरतूहारी।

बेगूसराय में गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश के लोगों तक अपनी बात को पहुंचाने के लिए सभी दलों का आधिकार है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने 2024 में बीजेपी को औकात दिखाने की बात कही है। गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए कहा कि अपन बियाह न सूरदास के बरतूहारी। 15-20 वर्षों से नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं। 2010 में 85 सीटें थी आज घटकर 43 पर आ गए। आजतक कभी भी अकेले चुनाव लड़कर सत्ता में नहीं आए और नरेंद्र मोदी को औकात दिखाने चले हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को जेडीयू की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में बोलते हुए कहा था कि वे बीजेपी के खिलाफ पूरे देश में विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने के काम पर लग गये हैं। नीतीश ने कहा- 2024 चुनाव में अगर सभी विपक्षी दल मिलकर चुनाव लड़ें तो भाजपा 50 सीटों पर आ जाएगी। सीएम के इस बयान के बाद गिरिराज सिंह ने जेडीयू को आईना दिखाते हुए जमकर हमला बोला है।

Post a Comment

Previous Post Next Post