कोलकाताः एसोसिएशन ऑफ कॉर्पोरेट एडवाइजर्स एंड एग्जीक्यूटिव की 62 वां साधारण वार्षिक सभा सम्पन्न

कोलकाताः एसोसिएशन ऑफ कॉर्पोरेट एडवाइजर्स एंड एग्जीक्यूटिव की 62वें सालाना बैठक के दौरान सीए प्रमोद दयाल रुंगटा को निर्विरोध नया अध्यक्ष चुना गया। निवर्तमान अध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने कहा कि एसीएई की तरफ से हम लोगों ने सालों भर कई प्रकार की संगोष्ठी और व्यापारिक सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें जीएसटी सहित कई मुद्दों पर विशेष चर्चा का आयोजन हुआ। एसीएई के अंतर्गत सभी पेशेवर एक ही छत के नीचे आसानी से काम करने में सहूलियत महसूस करते हैं। नए अध्यक्ष सीए प्रमोद दयाल रुंगटा ने कहा कि मैं एसीएई के तमाम मुद्दों को हमेशा की तरह उचित प्लेटफॉर्म पर लाने की कोशिश करूंगा। इसके अलावा डिजिटलाइजेशन को कैसे संगठन के माध्यम से इस्तेमाल किया जाए इस पर भी हम लोग चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछली कमेटी द्वारा बहुत ही उन्नति भरे कार्य हुए हैं। आगे भी यह कार्य जारी रहेगा। विवेक अग्रवाल ने कहा कि उनके कार्यकाल में एसीएई के तरफ से सीएफओ सेमिनार बेहद ही सुपरहिट रहा था। हम लोगों ने  दिया थीम पर एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया था जिसमें 400 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। नई कमेटी को बहुत-बहुत धन्यवाद। उन्होंने मुख्य तौर पर सीए पीडी रुंगटा व गोल्ड मेडलिस्ट कोषाध्यक्ष शिवानी शाह को भी उनकी अगली कार्यकाल के लिए बधाई दी। सीए तरुण गुप्ता ने कहा कि एसीएई में पेशेवर लोगों के लिए हम लोग काम करते रहे हैं। जीएसटी, इनकम टैक्स, कंपनी लॉ पर विशेष चर्चा होती रहती है ।मुझे उपाध्यक्ष के पद पर चुना गया इसके लिए मैं नई कमेटी को धन्यवाद देना चाहता हूँ। नए उपाध्यक्ष सुमित बिनानी ने कहा कि एसोसिएशन देश के पूर्वी क्षेत्र में सबसे बड़ा पेशेवर संगठन है। हम लोग डिजिटलाइजेशन पर काम कर रहे हैं। डिजिटल के माध्यम से कैसे हमारे सदस्यों तक हर बात पहुंचाई जा सके। कैसे जीएसटी, इनकम टैक्स के नियमित संसोधनों को सदस्यों को अवगत करा सकें इस पर भी हम लोग ध्यान देते हैं। मुझे उपाध्यक्ष बनाए जाने पर मैं नई टीम को धन्यवाद देता हूं । गौरतलब है कि सीए नीरज हारोदिया को नई टीम में महासचिव बनाया गया है जबकि रमेश पाटोदिया को संयुक्त सचिव व शिवानी शाह कोषाध्यक्ष की भूमिका में रहेंगी। मालूम हो कि एसीएई का गठन वर्ष 1960 में हुआ था और 2020 में एसीएई में अपना 60 वर्ष मनाया। अपने स्थापना के बाद से एसीएई ने कई मील के पत्थर पार किए हैं। यह एक ऐसा मंच है जो प्रगति और विकास के सामान्य लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कॉर्पोरेट जगत में सभी को एक ही छत के नीचे लाता है। एसीएई सम्मेलनो के माध्यम से सामूहिक चर्चा ,व्याख्यान, बैठकों का आयोजन करता रहा है। अपने सदस्य को पेशेवर हित के सभी मुद्दे पर अपडेट  रखना संगठन की प्राथमिकता है। संगठन हमेशा व्याख्यान, वाद विवाद और पैनल चर्चा करवाता रहा है। इसके अलावा एसोसिएशन व्यापार उद्योग और पेशे और पेशेवरों की रूचि के मुताबिक कार्यक्रम आयोजित करता रहा है। नई  कार्यकारी समिति में सीए आयुष जैन, सीए मोहित भूतोड़िया, सीए प्रियंका सिंघी, सीए रंजीत कुमार अग्रवाल, सीए शुभम खेतान, सीए विकास कुमार बंका, सीए विवेक नेवटिया, सीएस राहुल परसरामपुरिया और सीए आनंद तिवारी शामिल हैं. इस मौके पर सीए माधव प्रसाद सुरेका, सीए अरुण अग्रवाल, सीए वासुदेव अग्रवाल, सीए कमल नयन जैन, सीए जीनेस एस बंजारा, सीए अनूप बंका, सीए अनूप संघई इसके अलावा अनेकानेक सीए की गरिमामयी उपस्थिति रही.



 

Post a Comment

Previous Post Next Post