फाल्गुन महोत्सव पर श्री ढांढण सत्संग समिति का भव्य कार्यक्रम आयोजित

सुमधुर भजनों में डूबे दादी भक्त

श्री ढांढण सत्संग समिति की तरफ से फाल्गुन महोत्सव का विराट एवं भव्य आयोजन कोलकाता के सफायर बैंकट हॉल में सम्पन्न हुआ । सुप्रसिद्ध भजन गायकों ने भजनों के ऐसे ऐसे मोती पिरोये की पूरा हॉल इंच इंच तक दादीभक्तों से भरा रहा। भजन गायक विजय सोनी,राजू मेहरा, मनीषा भार्गव, मोनिका शर्मा के गीतों से पूरा वातावरण दादी भक्ति में डूब गया। लगातार 50 वर्षों से प्रत्येक शनिवार को श्री ढांढणवाली दादीजी का कीर्तन होता आ रहा है। कार्यक्रम में चेयरमैन दिनेश बजाज , अध्यक्ष शिवजी बजाज , किशन भरतिया,सचिव हेमंत भरतिया, कोषाध्यक्ष इंद्र चंद बजाज, प्रचारक प्रमोद बजाज के अलावा कई गणमान्य लोगों ने दादी की ज्योत ली। दिनेश बजाज ने बताया की यह श्री ढांढणवाली दादीजी की कृपा है कि 50 वर्षों से लगातार कीर्तन का आयोजन सफलतापूर्वक होता आ रहा है। कोरोना काल के समय भी ऑनलाइन के माध्यम से दादी भक्तों ने घर घर ज्योत लिया है। और यह दादी की कृपा है कि कीर्तन में कोरोना काल के दौरान भी कोई भी विघ्न नही आ सका । दादी भक्त और समिति के अहम युवा सदस्य बाल किशन भरतिया ने बताया कि 50 वर्ष पूर्व गौरी शंकर भरतिया, हरिशंकर भरतिया, श्याम सुंदर भरतिया ,सत्यनारायण बजाज और अन्य ने मिलकर ढांढण सत्संग समिति का गठन किया और आलम ये है कि आज देश विदेश में ढांढणवाली दादीजी की महिमा और कीर्तन का आयोजन हो रहा है ।साथ ही घर -घर ज्योत जल रहे है। कार्यक्रम के दौरान नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई । साथ ही दादीजी के खजाने का पुरस्कार भक्तो को दिया गया।

 कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा टीम की तरफ से राजेश भरतिया, जय भरतिया, हर्ष भरतिया, संजय बजाज, सुमित बजाज, अविनाश बजाज, विष्णु बजाज,अरुण बजाज, आदेश भरतिया संलग्न रहे। फाल्गुन महोत्सव कार्यक्रम का समापन श्री दादीजी के भोग एवं प्रसाद से की गई।



 

Post a Comment

Previous Post Next Post