फिर से ट्रेनों में ,रेलयात्रियों के लिए, बेड-रॉल की सुविधा तत्काल प्रभाव से बहाल

 पटना : वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान यात्रियों के व्यापक स्वास्थ्य हित के मद्देनजर पूर्व में स्थगित की गयी ट्रेनों में लिनन, ब्लैंकेट्स एवं कर्टेंस की सुविधा तत्काल प्रभाव से पुनः उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है ।  इसकी जानकारी पूर्व मध्य के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने दी है |

गुरुवार (10 मार्च) को इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया। इसके मुताबिक रेल मंत्रालय अब फिर से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को कंबल और चादर आदि देने का प्रबंध करेगा।


गौरतलब है कि साल 2020 में महामारी आने के बाद यात्रियों को चादर, तकिया और कंबल देना बंद कर दिया गया था। उन्हें चाहे कितना लंबा सफर हो अपने लिए खुद इंतजाम करना पड़ता था। ऐसे में उन्हें परेशानी भी होती थी। लेकिन अब रेलवे से आए निर्देशों के अनुसार तत्काल प्रभाव से इस सेवा को चालू करने का ऐलान किया गया है। अब आज से जो भी यात्री भारतीय रेलवे से सफर करेंगे उन्हें कंबल और चादर दोनों मिलेगी।














Post a Comment

Previous Post Next Post