मदर टेरेसा इंटरनेशनल अवार्ड कमेटी की तरफ से कोलकाता के आईसीसीआर सभागार में देश विदेश के समाजसेवियों को मदर टेरेसा अवार्ड से नवाजा गया

मदर टेरेसा इंटरनेशनल अवार्ड कमेटी की तरफ से कोलकाता के आईसीसीआर सभागार में देश विदेश के समाजसेवियों को मदर टेरेसा अवार्ड से नवाजा गया ।22 वां संत मदर टेरेसा रत्न पुरस्कार डॉ अशोक पोद्दार को दिया गया । अशोक पोद्दार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई दशकों से निस्वार्थ भाव से लगातार लोगों की सेवा की है। वही मदर टेरेसा इंटरनेशनल अवार्ड पाने वालों में मीडिया जगत से बांग्लादेश के सुविख्यात साइम शोभन के अलावा काशीनाथ दास, रमाकांत बर्मन, एस पी  बनर्जी, बीएम नांगलिया, एस खेमका, बालकृष्ण गोयल, शाहिदा रहमान सेतु (बांग्लादेश), विश्वजीत विश्वास ,समीना मलिक, गौतम मित्रा, स्वामी शिवानंद महाराज शामिल थे। शिक्षा जगत में से डॉक्टर विकास मंडल, प्रोफेसर अचिंता विश्वास ,फादर  सेबसिटीआन जेम्स , चिकित्सा क्षेत्र से डॉक्टर देव ज्योति मजूमदार, डॉक्टर धीमान  काहली , विश्वास को पुरस्कृत किया गया । डॉ अशोक पोद्दार ने कहा कि इस प्रकार इतने बड़े सम्मान पाने से मैं भाव विभोर हूं जिम्मेदारियां और बढ़ जाती हैं मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। हम लोगों की  कोशिश है कि मानव सेवा करते रहेंगे।



 

Post a Comment

Previous Post Next Post