आय से अधिक संपत्ति के मामले में निगरानी की टीम ने नवादा पुलिस के सहयोग से रजौली वन विभाग के रेंजर सह नवादा प्रभारी DFO अखिलेश्वर प्रसाद के आवास पर छापेमारी कर रही है।
बताया जा रहा की मंगर बीघा में डीएफओ एक किराए के मकान में रह रहे थे, जहां पुलिस छापेमारी कर रही है।
निगरानी डीएसपी चंद्रभूषण ने बताया कि वन विभाग के रेंजर अखिलेश्वर प्रसाद के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारक अधिनियम के तहत 27 जनवरी को मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसके बाद नवादा के आवास पर छापेमारी की गई। उन्होंने कहा कि यहां से जो दस्तावेज बरामद हुए हैं उससे आय से अधिक संपत्ति का मामला बनता है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा पटना में भी कार्रवाई चल रही है।
Post a Comment