Bihar MLA/MLC Fund: बिहार में 243 विधायक और 75 विधान पार्षद हैं. इन सदस्यों की सिफारिश पर हर साल 954 करोड़ रुपए की विकास योजनाएं कार्यान्वित होती रही हैं. कोरोना के कारण बिहार में पिछले 2 साल से इस राशि को कोरोना के बचाव और नियंत्रण के मद में खर्च किया गया था.
पटना. बिहार में इस साल वित्तीय वर्ष से विधायक निधि (MLA/MLC Fund) कोरोना की मार से मुक्त हो जाएगी. इस बात की प्रबल संभावना जताई जा रही है. योजना एवं विकास मंत्री विजेंद्र यादव ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में बिहार के विधायक और विधान परिषद सदस्य पहले की तरह मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के माध्यम से 3 करोड़ रुपए तक की राशि की योजना की सिफारिश कर सकते हैं. मंत्री ने बताया कि निश्चित रूप से यह योजना पहले की तरह ही फिर से चलेगी.
Post a Comment