भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। जारी हुए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में 22,842 नए संक्रमित मामलों के साथ 244 मरीजों की जान गई है। इस जानलेवा वायरस को लगातार मरीज मात भी दे रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 25,930 लोग ठीक भी हुए हैं।
जानें- कोरोना के सक्रिय केस, मौत का आंकड़ा और टीकाकरण
इसके साथ ही देश में अगर सक्रिय मामलों की संख्या के बात करें तो यह आंकड़ा 2,70,557 पहुंच गया है। 199 दिनों में सबसे कम हैं। वहीं ठीक होने वालों की कुल सख्या 3,30,94,529 पहुंच गई है। इस वायरस से अबतक 4,48,817 मरीजों की जान गई है। इसके साथ ही जिस तेजी से मामले दर्ज हो रहे हैं उसी रफ्तार से कोरोना टीकाकरण भी हो रहा है। अबतक भारत में कुल 90,51,75,348 वैक्सीनेशन हो चुका है।
केरल में बढ़ रहे मामले, 13,217 मामलों के साथ गई 121 लोगों की जान
बता दें कि देश में केरल ऐसा राज्य है, जहां से कोरोना के ज्यादातर मामले दर्ज हो रहे हैं। 22,842 मामलों में केवल केरल से 13,217 मामले दर्ज हुए हैं । जबकि 244 मौतों में से 121 मौत केवल केरल में दर्ज हुई हैं।
Post a Comment