COVID India Updates : कल के मुकाबले कोरोना के नए मामलों में गिरावट, 38 हजार से ज्यादा केस और 219 मौतें

देश में सोमवार को कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज की गई है। बीते 24 घंटों में दर्ज नए मामलों का आंकड़ा 40 हजार से नीचे रहा है। वहीं, ठीक होने वालों की संख्या 43 हजार से ज्यादा दर्ज की गई है। इसके साथ ही रिकवरी रेट अब 97.44 प्रतिशत हो गया है। इसके अलावा कल के मुकाबले आज मौतों की संख्या में भी कमी आई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 38,948 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना से 43,903 लोग ठीक हुए हैं। वहीं, रिकवरी रेट 97.44 हो गया है। बता दें कि नए मामलों की संख्या एक दिन पहले के मुकाबले कम है। एक दिन पहले 24 घंटे में 42,766 नए मामले सामने आए थे जिनमें से केवल केरल से ही 29,682 मामले दर्ज किए गए थे। इस दौरान देशभर में 308 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई थी, जिसमें से 142 मौतें अकेले केरल से दर्ज की गईं थी। वहीं, आज सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से  जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देशभर में 38,948 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इस दौरान 219 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 26,701 मामले केरल में दर्ज किए गए हैं और यहां 74 लोगों की मौत हुई है।

बता दें कि देश में फिलहाल 4,04,874 सक्रिय मामले हैं। अब तक देश में कोरोना संक्रमण के कुल 3,30,27,621 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 3,21,81,995 रिकवरी हैं और 4,40,752 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा अब तक कोरोना वैक्सीन की 68,75,41,762 डोज दी जा चुकी हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post