बंगाल में 30 सितंबर तक बढ़ाई गईं कोरोना पाबंदियां, रात 11 से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू


बंगाल सरकार ने राज्य में लागू कोरोना संबंधी पाबंदियों को एक बार फिर 30 सितंबर तक के लिए बढ़ाने की बुधवार को घोषणा की। इसके साथ ही रात 11 बजे से सुबह 5 बजे नाइट कर्फ्यू भी लागू रहेगा।राज्य सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है। इसके साथ ही राज्य में लोकल ट्रेनों के संचालन पर भी रोक जारी रहेगी।

अधिसूचना में राज्य में लोकल ट्रेन चलाने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। राज्य में सात मई से ही लोकल ट्रेनों का संचालन बंद है। बता दें कि पूर्व में लगाई गईं पाबंदियां 15 सितंबर यानी बुधवार को ही समाप्त हो रही थी। इस बीच राज्य सरकार ने इसे फिर 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है। ‌बता दें कि बंगाल में 30 सितंबर को भवानीपुर समेत तीन विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव भी हैं। इसके साथ ही त्यौहार का सीजन शुरू हो रहा है।

केंद्र सरकार ने पहले ही सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि आगामी त्योहारी सीजन के दौरान कोई बड़ी भीड़ एकत्र न हो। साथ-साथ कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सक्रियता से कदम उठाने को भी कहा है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post