सत्यकराईज फाउंडेशन एवं मंत्रालय रामाचार्य वैदिक पाठशाला के सहयोग से निःशुल्क जाँच शिविर सफलता पूर्वक सम्पन्न


सूरज कुमार

---------------

गया।रविवार नि:शुल्क चिकित्सीय जांच शिविर का आयोजन शहर के घुघरीटांड़ बाईपास पुल स्थित श्री हनुमान मंदिर में सत्यकराईज फाउंडेशन एवं मंत्रालय रामाचार्य वैदिक पाठशाला के सहयोग से किया गया।जंहा जांच शिविर दोपहर 12 बजे से शाम 05 बजे तक चला।

मंत्रालय रामाचार्य वैदिक पाठशाला के शिक्षक एवं व्यवस्थापक पंडित राजा आचार्य जी ने बताया कि श्री गुरु रामाचार्य गुरु महराज के तत्वावधान में इस शिविर में कई चिकित्सक उपस्थित हो कर नि:शुल्क परामर्श दिए।

वंही सत्यकराईज फाउंडेशन के संचालक रूपेश मेहता ने बताया कि इस शिविर में गया जिला के प्रसिद्ध चिकित्सकों में हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ विमलेंदु विमल, फिजीशियन डॉ राजेश कुमार, दांत एवं ईएनटी विभाग के डॉ अमरेश कुमार, एवं संस्थान के डॉ नवनीत कुमार, डॉ कंचन कुमारी, आदि की उपस्थिति रही।श्री मेहता ने कार्यक्रम के अंत सभी को धन्यवाद ज्ञापन दिया एवं कहा कि सभी का सहयोग इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपेक्षित रहा।उन्होंने बताया कि इस शिविर में जिला के विभिन्न क्षेत्रों से 250 से भी ज्यादा रोगियों ने अपनी बीमारियों के संबंधीत उपचार हेतु नि:शुल्क परामर्श एवं दवाईयां भी लियें.मालूम हो कि सत्यकराइज फाउंडेशन का यह पहला शिविर नहीं है अब तक कई शिविर लगाकर कई व्यक्तियों को निःशुल्क सेवा देते आ रहे हैं।उक्त शिविर कार्यक्रम में संस्थान के उप संचालक गौतम कुमार, मंगल दास, अमर पांडेय, रित्विक, मधुमंगल, सौरव, अवीनाश, मोहित, एवं, सह संयोजक, जितेंद्र कुमार, अखिलेश कुमार, अर्चना दिव्या, जूली, सुनीता, विन्देश, चंदन, अजीत आदि उपस्थित थें।

Post a Comment

Previous Post Next Post