COVID-19 in India: देश भर में 40 हजार से अधिक आए कोरोना के नए मामले, सबसे बुरे दौर से गुजर रहा केरल

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वार सोमवार सुबह जारी किए गए कोरोना संक्रमण के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में 40,134 नए संक्रमितों की पहचान हुई और 422 नई मौतें दर्ज की गई। वहीं इस अवधि में 36,946 लोग स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। देश भर के राज्यों में अभी केरल कोरोना के बुरे दौर से गुजर रहा है जबकि मध्यप्रदेश में सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं। यहां अभी 125 सक्रिय मामले हैं जबकि केरल में 1,67,891 सक्रिय मामले हैं। वहीं मौतों के मामले सबसे अधिक महाराष्ट्र में हैं। यहां कोरोना के कारण मरने वालों का आंकड़ा 1,32,948 है।

उल्लेखनीय है केरल में ही महामारी कोविड-19 का पहला मामला सामने आया था और अब ऐसा माना जा रहा है कि कहीं ये तीसरी लहर की शुरुआत की भी जगह न बन जाए। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट अब 97.35 फीसद है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.81 फीसद है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में अब तक कुल 46,96,45,494 सैंपल टेस्ट किए जा गए जिसमें से केवल रविवार को 14,28,984 सैंपल टेस्ट किए गए हैं।

आज के नए मामलों के बाद अब तक देश में कुल संकमितों का आंकड़ा 3,16,95,958 हो गया और कुल 4,24,773 मौतें दर्ज की गई हैं। देश में संक्रमण से ठीक होने वालों की बात करें तो कोरोना को अब तक 3,08,57,467 लोगों ने हरा दिया है। फिलहाल देश में संक्रमण के 4,13,718 सक्रिय मामले हैं।

कोरोना वायरस के घातक और जानलेवा संक्रमण से बचाव के लिए देश भर में जनवरी मध्य से शुरू किए गए वैक्सीनेशन की अब तक कुल 47,22,23,639 खुराकें दी जा चुकी हैं जिनमें से 17,06,598 खुराकें पिछले 24 घंटों के दौरान दी गई हैं।


Previous Post Next Post
युवा शक्ति न्यूज - Yuva Shakti News
युवा शक्ति न्यूज - Yuva Shakti News