Durga Puja 2021: पूजा से पहले महिला पुलिस कर्मियों के लिए मोबाइल वैन खरीदेगी कोलकाता पुलिस

महानगर में दुर्गा पूजा को अब दो महीने से भी कम समय रह गया है। ऐसे में कोलकाता पुलिस अब और हाईटेक होने जा रही है। खासतौर पर सड़क पर ड्यूटी करने वाली महिला पुलिसकर्मियों को होने वाली दिक्कतों के मद्देनजर कोलकाता पुलिस अब मोबाइल टायलेट वैन, मोबाइल चार्जिंग वैन और मोबाइल किचेन वैन खरीदेगी। इसे लेकर कोलकाता पुलिस की ओर से टेंडर जारी किया गया है। कोलकाता पुलिस 4.4 करोड़ रुपये की लागत से 18 मोबाइल टायलेट वैन, 10 मोबाइल चार्जिंग वैन और 4 मोबाइल किचन वैन खरीदेगी।

मोबाइल टायलेट वैन को महानगर के विभिन्न बड़े क्रासिंग और किसी बड़े राजनीतिक कार्यक्रम के दौरान महिला पुलिस कर्मियों की सहायता के लिए तैनात किया जाएगा। इसके अलावा दुर्गा पूजा के दौरान कई बड़े पूजा पंडालों के बाहर भी मोबाइल टायलेट वैन, मोबाइल चार्जिंग वैन को तैनात करने की योजना है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कई बार दुर्गा पूजा सहित अन्य ला एंड आर्डर वाले कार्यक्रम के दौरान महिला पुलिस कर्मियों को टायलेट की दिक्कत हो जाती है। इसके अलावा कई बार पुलिस कर्मियों के मोबाइल का चार्ज खत्म हो जाता है। इसी को देखते हुए इन वैनों को खरीदा जा रहा है।

अत्याधुनिक बम व इलेक्ट्रानिक डिटेक्टर मशीन भी शामिल होगी बेड़े में

-इसके अलावा 7.50 करोड़ रुपये खर्च करके कोलकाता पुलिस की ओर से अत्याधुनिक बम और इलेक्ट्रानिक डिटेक्टर मशीन भी खरीदा जाएगा। इनमें नान लिनियर जंक्शन डिटेक्टर और एक्सप्लोसिव वेपर डिटेक्टर मशीन शामिल हैं। इन्हें वीवीआईपी जोन में सुरक्षा के लिहाज से इस्तेमाल किया जाएगा। लालबाजार की ओर से 2 करोड़ रुपये खर्च कर 9 एक्सप्लोसिव वेपर डिटेक्टर खरीदा जाएगा। यह 7 सेकेंड के अंदर वेपर और कण की पहचान कर सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post