Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट को मिली उड़ाने की धमकी, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) को उड़ाने की धमकी के बाद यहां पर पुलिस की सतर्कता बढ़ा दी गई है। स्वतंत्रता दिवस के पहले दिल्ली एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। एयरपोर्ट पर हर आने जाने वाले यात्रियों पर नजर रखी जा रही है। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। तलाशी अभियान को जोर कर दिया गया है।

किसने दी है धमकी

बता दें कि आतंकी संगठन अलकायदा ने दिल्ली एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी है। इसके बाद से ही यहां सुरक्षा में तैनात सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है ताकि किसी प्रकार की अनहोनी ना हो। वहीं, दिल्ली पुलिस को एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी एक इमेल के जरिए प्राप्त हुई है। मिली जानकारी के अनुसार इस मेल का ताल्लुक आंतकी संगठन अलकायदा से बताया जा रहा है। अलकायदा सरगना की ओर से दिल्ली एयरपोर्ट पर बम ब्लास्ट की साजिश रची गई है। ईमेल में बताया गया है कि कैसे दिल्ली एयरपोर्ट पर बम को प्लांट किया जाएगा। मेल में लिखा है कि करनबीर सूरी उर्फ मोहम्मद जलाल और उसकी पत्नी शैली शारदा उर्फ हसीना रविवार को सिंगापुर से भारत आ रहे हैं और वो एयरपोर्ट पर अगले तीन दिन के अंदर बम रखेंगे। इधर अलर्ट के बाद पार्किंग से लेकर हर स्तर पर पुलिस जांच अभियान तेजी से चला रही है।

स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पुलिस ने बरामद किया अवैध हथियारों का जखीरा

वहीं, स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पुलिस को एक अवैध हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। मध्यप्रदेश से दिल्ली लाया गया हथियारों के जखीरे के बाद से पुलिस स्वतंत्रता दिवस को लेकर अलर्ट हो गई है। हैरानी की बात यह है कि इस बार तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए बैलून के डब्बे में भरकर लाया गया था। हालांकि पुलिस की सतर्कता के कारण यह समय रहते पता चल गया है मगर पुलिस अभी पूछताछ कर यह पता कर रही है कि इतनी ज्यादा मात्रा में लाया गया हथियार कहां सप्लाई करना था। वहीं पूछताछ में यह जानकारी जरूरी मिली है कि अपराधी स्वतंत्रता दिवस राजधानी में बड़ी वारदात को अंजाम देने की ताक में थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post