India Coronavirus Updates: देश में बीते 24 घंटों में आए 43 हजार नए कोरोना मामले, 955 लोगों की मौत

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर थम रही है। इसके चलते देश में हर रोज कोरोना के मामलों में की आ रही है। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 43 हजार नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 43,071 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में कोरोना के कारण 955 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश भर में कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है और सक्रिय मामले भी लगातार कम हो रहे हैं।

देश में पिछले 24 घंटे में 52,299 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इससे कोरोना से ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 2,96,58,078 हो गई है। भारत में कोरोना की रिकवरी दर फिलहाल 97.09% है। इसके अलावा देश में बीते एक दिन में 10,183 एक्टिव केस कम हुए हैं। जिसके बाद देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,85,350 है। देश की कोरोना एक्टिव दर अभी 1.59% है।

देश में कोरोना की स्थिति

बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 43,071

बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 52,299

बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 955

अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 3,05,45,433

अब तक ठीक हुए: 2,96,58,078

अब तक कुल मौतें: 4,02,005

अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 4,85,350

देश में लगातार 52वें दिन कोरोना संक्रमण के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं। 3 जुलाई तक देशभर में 35 करोड़ 12 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 67 लाख 87 हजार टीके लगाए गए वहीं अबतक करीब 42 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन करीब 18 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से ज्यादा है।

कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post