बंगाल चुनाव में जीत के बाद ममता ने भतीजे को दी बड़ी जिम्मेदारी, अभिषेक बने राष्ट्रीय महासचिव

हाल में संपन्न बंगाल विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की लगातार तीसरी बार जीत के बाद पार्टी सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने भतीजे सांसद अभिषेक बनर्जी का कद बढ़ाते हुए उन्हें शनिवार को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। अभिषेक को तृणमूल का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है।

शनिवार को ममता बनर्जी की अध्यक्षता में हुई पार्टी के कोर ग्रुप की बैठक में इसका निर्णय लिया गया। वहीं, राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त होने के बाद अभिषेक ने युवा तृणमूल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। अभिषेक लंबे समय से युवा अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

वहीं, अब युवा अध्यक्ष की जिम्मेदारी अभिनेत्री शाइनी घोष को सौंपी गई है। पार्टी ने शाइनी को इस बार विधानसभा चुनाव में भी आसनसोल से उम्मीदवार बनाया था लेकिन वह हार गईं थी। इसके बाद अब उन्हें पार्टी ने संगठन में बड़ी जिम्मेदारी दी है।

Previous Post Next Post
युवा शक्ति न्यूज - Yuva Shakti News
युवा शक्ति न्यूज - Yuva Shakti News