बंगाल में रविवार को 2,184 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 14,81,707 हो गए। एक स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया कि इस बीच, संक्रमण से 53 और मरीजों की मौत होने के बाद राज्य के कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 17,348 हो गई।
इसमें बताया गया कि उत्तर 24 परगना जिले में सबसे अधिक 332 नए मामले सामने आए, इसके बाद पूर्व मेदिनीपुर में 225 और कोलकाता में 185 मामले आए हैं। उत्तर 24 परगना में ही सबसे अधिक नौ मौत हुई हैं, इसके बाद कोलकाता में सात और दक्षिण 24 परगना में सात मौत हुई हैं। बुलेटिन के मुताबिक राज्य में 2,128 और लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं, जिससे राज्य में कोरोना वायरस रोगियों के ठीक होने की दर 97.28 फीसद हो गई है। राज्य में अब 23,016 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 14,41,343 लोग अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं।
बुलेटिन में बताया गया कि बंगाल में अब तक कोविड-19 के लिए 1.36 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में अब तक कुल 1.88 करोड़ लोगों को टीका लगाया गया है, जिसमें 2.78 लाख लोगों को रविवार को टीका लगाया गया।
लगातार घट रहे मामले
गौरतलब है कि बंगाल में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में गिरावट का दौर लगातार जारी है। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए बंगाल में 16 मई से ही लॉकडाउन चल रहा है। इसके कारण संक्रमण में भारी कमी आई है। इससे पहले मई के दूसरे सप्ताह में दैनिक संक्रमण 20,000 पर पहुंच गया था। लॉकडाउन के बाद से इसमें लगातार कमी आई है।
Post a Comment