देश में घट रहा संक्रमण की दर, डरा रहा मौतों का आंकड़ा; बीते 24 घंटों में 4,329 लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमितों के 263,533 नए मामले सामने आए और 4,329 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद देश में अब तक कुल संक्रमण का आंकड़ा 2,52,28,996 हो गया और  कुल मौतों का आंकड़ा 278,719 है।  मंत्रालय के अनुसार अभी देश में संक्रमण के सक्रिय मामले 33,53,765 है।  

मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण से स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए लोगों की संख्या 2,15,96,512 है।  संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण दुनिया भर के संक्रमित देशों में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर भारत है। देश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2.5 करोड़ से अधिक हो गया है। वहीं 16 जनवरी से शुरू वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक देश के सभी हिस्सों में कुल 18,44,53,149 वैक्सीनेशन की जा चुकी है। 


Previous Post Next Post
युवा शक्ति न्यूज - Yuva Shakti News
युवा शक्ति न्यूज - Yuva Shakti News