कई दिनों बाद मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों से देश में महामारी का प्रकोप कम होता नजर आ रहा है। 40 दिनों बाद आज 2 लाख से भी कम कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। मंत्रालय ने आज सुबह बताया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 1,96,427 नए मामले सामने आए और 3,511 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद कुल संक्रमितों का अब तक का आंकड़ा 2,69,48,874 हो गया और कुल मौतों की संख्या 3,07,231 है। वहीं 24 घंटों में 3,26,850 लोगों ने कोराना वायरस को मात दे दिया ।
अब तक संक्रमण से स्वस्थ हो अस्पताल से डिस्चार्ज किए जाने वालों का आंकड़ा 2,40,54,861 हो गया। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 25,86,782 है। 15 अप्रैल के बाद नए मामलों की संख्या दो लाख से नीचे आई है। 15 अप्रैल को 2,16,850 केस पाए गए थे।
कोरोना वायरस की 24,30,236 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 19,85,38,999 हुआ। देश में वैक्सीनेशन अभियान 16 जनवरी से शुरू हुआ था।
देश में जारी कोरोना महामारी की दूसरी लहर में लगातार हालात बेहतर होते नजर आ रहे हैं। पिछले 11 दिनों से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या नए मामलों से अधिक बनी हुई है और 10 दिनों में सक्रिय मामलों में 10 लाख से ज्यादा की कमी आई है। प्रतिदिन सामने आने वाले नए मामले भी करीब डेढ़ महीने बाद घटकर दो लाख से नीचे आ गए हैं और मौतों की संख्या भी चार हजार से कम है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से सोमवार देर रात तक मिले आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में सक्रिय मामलों में एक लाख से ज्यादा की कमी आई है और वर्तमान में इनकी संख्या घटकर 25,81,741 रह गई है। 15 मई को सक्रिय मामले 36,13,505 थे। वैसे कोरोना महामारी की दूसरी लहर में नौ मई को सक्रिय मामलों की संख्या 37.50 लाख को पार कर गई थी। इस दौरान 1,95,685 नए मामले मिले हैं, 3,26,671 मरीज पूरी तरह से संक्रमण मुक्त हुए हैं और 3,460 मरीजों की जान गई है।
तमिलनाडु और बंगाल को छोड़कर लगभग सभी राज्यों में दैनिक मामले तो कम हो ही रहे हैं, प्रतिदिन होने वाली मौतों की संख्या भी घटकर चार हजार के नीचे आ गई है। एक दिन पहले 4,454 मौतें हुई थीं। महाराष्ट्र में 592, कर्नाटक में 529, तमिलनाडु में 404, दिल्ली में 207, केरल में 196, पंजाब में 187, उत्तर प्रदेश और बंगाल में 153-153, उत्तराखंड में 122 और राजस्थान में 103 और मरीजों की मौत हुई है।
Post a Comment