आंध्र प्रदेश: विशाखापत्तनम में एचपीसीएल प्लांट में लगी आग, पांच दमकल की गाड़ियां मौके पर

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) के प्लांट में मंगलवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं। हालांकि आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। घटनास्थल से धुएं का गुबार देखा जा सकता है।

समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, एचपीसीएल के पुराने टर्मिनल में क्रूड डिस्टिलेशन यूनिट में विस्फोट के बाद आग लगी। एएनआइ से डीसीपी ऐश्वर्या रस्तोगी ने कहा, 'सूचना के अनुसार, एचपीसीएल में यूनिट -3 प्लांट में एक विस्फोट की सूचना मिली है। मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां मौजूद हैं। दमकल की और गाड़ियां भेजी जा रही हैं। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।'

तुरंत एक आपातकालीन सायरन बजाया गया, जिसके बाद कमर्चारी यूनिट से बाहर निकल आए। संयंत्र से बाहर आते हुए कुछ श्रमिकों ने कहा, 'विस्फोट जैसी एक आवाज सुनने में आइ और आग के गोले देख जा सकते थे। सायरन बजाया गया और हम सभी सुरक्षित बाहर निकल आए।'


Post a Comment

Previous Post Next Post