Bengal Full Lockdown: बंगाल में कल से 30 मई तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा, बंद के दौरान क्या- क्या सेवाएं रहेगी जारी

बंगाल में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि के मद्देनजर राज्य सरकार ने शनिवार को बड़ा फैसला करते हुए कल यानी 15 से 30 मई तक दो सप्ताह के लिए पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है। राज्य के मुख्य सचिव अलापन बंदोपाध्याय ने राज्य सचिवालय नवान्न में उच्च स्तरीय बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सोमवार से राज्य में सभी प्राइवेट और सरकारी कार्यालय, स्कूल-कॉलेज, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, जिम, मार्केट कम्पलेक्स, रेस्तरां, बार आदि पूर्णतः बंद रहेंगे।कल-कारखाने भी बंद रहेंगे। बंद के दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं को छूट होगी।

बंद के दौरान क्या- क्या सेवाएं रहेगी जारी

- सब्जी बाजार, फल, पावरोटी, दूध, किराना दुकान आदि प्रातः 7 से 10 बजे तक खुले रहेंगे।

- मिठाई दुकानें प्रातः 10 से सायं पांच बजे तक खुली रहेंगी, दवाई और चश्मा दुकानें नियमित खुल सकेंगी।

- लोकल ट्रेन, मेट्रो रेलवे, लांच-फेरी सर्विस, बस सर्विस बंद रहेंगी, प्राइवेट गाड़ियां व टैक्सियों को सिर्फ मरीजों के लिए आने-ले जाने की छूट होगी। 

- समस्त प्रकार के सामाजिक, शैक्षणिक, राजनैतिक, धार्मिक समारोहों पर प्रतिबंध।

- जूट मिलों में 30 फीसद मजदूर काम करेंगे। 


Post a Comment

Previous Post Next Post