Cyclone Yaas ALERT! 'यास' तूफान के कारण बिहार-बंगाल व यूपी की कई ट्रेनें रद, ट्रेनों पर लॉकडाउन का भी असर

बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) से उठे 'यास' तूफान (Yaas Storm) के कारण रेलवे ने कई ट्रेनें 27 मई तक के लिए रद (Trains Cancelled) कर दी हैं। ये ट्रेनें हावड़ा से चल कर बिहार, उत्‍तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जाती हैं। हाजीपुर के रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है। इस बीच कोरोनावायरस संक्रमण व लॉकडाउन (CoronaVirus Infection and Lockdown) के कारण भी कई ट्रेनें रद की गईं हैं। पूर्व मध्य रेलवे ने चार जोड़ी ट्रेनों को रद कर दिया है। इससे पहले रेलवे लंबी और कम दूरी की 100 ट्रेनों को रद कर चुकी है। कई ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी भी की गई है।

यास तूफान के कारण ये ट्रेनें की गईं रद

01447 जबलपुर-हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस: जबलपुर से 25.05. 2021 एवं 26.05.2021 को रद।

01448 हावड़ा-जबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस: हावड़ा से 26.05. 2021 एवं 27.05.2021 को रद।

02302 नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस: नई दिल्ली से 26.05.2021 को रद।

02311 हावड़ा-कालका स्पेशल एक्सप्रेस: हावड़ा से 26.05.2021 को रद।

02312 कालका-हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस: कालका से 25.05.2021 को रद।

02313 सियालदह-नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस: सियालदह से 26.05.2021 को रद।

02314 नई दिल्ली-सियालदह स्पेशल एक्सप्रेस: नई दिल्ली से 26.05.2021 को रद।

02319 कोलकाता-आगरा कैंट स्पेशल एक्सप्रेस: कोलकाता से 26.05.2021 को रद।

02321 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल स्पेशल एक्सप्रेस: हावड़ा से 26.05.2021 को रद।

02322 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस: छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से 25.05.2021 को रद।

02381 हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस: हावड़ा से 27.05.2021 को रद।

02382 नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस: नई दिल्ली से 25.05.2021 को रद।

02385 हावड़ा-जोधपुर स्पेशल एक्सप्रेस: हावड़ा से 26.05.2021 को रद।

02386 जोधपुर-हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस: जोधपुर से 25.05.2021 को रद।

02911 इंदौर-हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस: इंदौर से 25.05.2021 को रद।

02987 सियालदह-अजमेर स्पेशल एक्सप्रेस: सियालदह से 26.05.2021 एवं 27.05.2021 को रद।

03009 हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल एक्सप्रेस: हावड़ा से 26.05.2021 को रद।

03026 भोपाल-हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस: भोपाल से 26.05.2021 को रद।

कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण भी ट्रेनें रद

इस बीच पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) ने कोरोनावायरस संक्रमण (CoronaVirus Infection) और लॉकडाउन (Lockdown) के कारण चार जोड़ी ट्रेनों को रद कर दिया है। कोरोना और लॉकडाउन के कारण यात्रियों की संख्‍या में भारी कमी से रेलवे को बड़ा नुकसान हो रहा है। इसे देखते हुए यह फैसला किया गया है। दानापुर से आनंद विहार टर्मिनल और राजगीर से नई दिल्ली जाने वाली क्लोन स्पेशल ट्रेनें अगले आदेश तक बंद कर दी गईं हैं। पटना से गया और आरा से सासाराम के बीच चलने वाली एक-एक जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेंनें भी फिलहाल बंद कर दी गईं हैं। इससे पहले रेलवे लंबी और कम दूरी की सौ ट्रेनों को पहले ही रद कर चुका है। साथ ही पूर्व मध्य रेल के रास्ते गुजरने वाली दूसरे जोन की कई ट्रेनों के परिचालन के दिनों में भी कमी की गई है। आइए डालते हैं ऐसी रद ट्रनों पर भी नजर...

03257 दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस: परिचालन 27.05.2021 से अगले आदेश तक रद।

03258 आनंद विहार टर्मिनल-दानापुर एक्सप्रेस: परिचालन 28.05.2021 से अगले आदेश तक रद।

03391 राजगीर-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस: परिचालन 27.05.2021 से अगले आदेश तक रद।

03392 नई दिल्ली-राजगीर क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 28.05.2021 से अगले आदेश तक रद। 03275 पटना-गया मेमू स्पेशल: परिचालन 27.05.2021 से अगले आदेश तक रद।

03276 गया-पटना मेमू स्पेशल: परिचालन 27.05.2021 से अगले आदेश तक रद।

03672 सासाराम-आरा मेमू स्पेशल: परिचालन 27.05.2021 से अगले आदेश तक रद।

03673 आरा-सासाराम मेमू स्पेशल: परिचालन 27.05.2021 से अगले आदेश तक रद।


Post a Comment

Previous Post Next Post