जिला प्रशासन से अनुरोध अतरी प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र के गांवों में डोर टू डोर कोरोना जांच करवाया जाए:भावी प्रत्याशी जिला परिषद सदस्य निभा देवी


 युवा शक्ति संवाददाता

---------------------------

गया।अतरी प्रखंड क्षेत्र संख्या 12 से भावी प्रत्याशी जिला परिषद सदस्य निभा देवी ने जिला प्रशासन से अतरी प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र के गांवों में डोर टू डोर कोरोना जांच करवाने का अनुरोध कि है।उन्होंने कहा है कि संक्रमण में आई तेजी के कारण कोरोना के मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है, जिला मुख्यालय की तुलना में गांवों में मरीजों की संख्या ज्यादा है.जिसकी वजह से महामारी के और भयावह बनने की संभावना बढ़ गई है।पिछले बार मार्च में जब लॉकडाउन लगाया गया था तब कोरोना के खौफ के कारण सख्ती से अधिकतम संख्या में आनेवालों कामगारों की जांच की गई तथा एक समय के बाद लोगों का बाहर से आना रूक गया था।लेकिन इस बार आवागमन के साधनों पर प्रतिबंध नहीं लगाए जाने के कारण प्रवासियों का लगातार आना निर्बाध रूप से जारी है।इसके अलावा गांवों में मुख्य मार्ग पर आज भी चाय, पान व अन्य दुकाने खुली हुई है जहाँ लोग न तो नियमों का पालन कर रहे है और न ही शारीरिक दूरी का पालन कर रहे हैं और न ही मास्क लगा रहे हैं।जबकि गांवों में वायरल बड़े पैमाने पर फैल रहा है।अधिकतम घर में सर्दी, खांसी व बुखार के मरीज मिल रहे हैं।इसके बाद भी प्रशासनिक स्तर पर ग्रामीणों का इलाज नहीं किया जा रहा है।गांव में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए लोगों को जिला मुख्यालय जाना पड़ रहा है या गांव के झोलाछाप डॉक्टर के भरोसे इलाज लेना पड़ रहा है।जिला प्रशासन को इस पर संज्ञान लेते हुए अविलंब डोर टू डोर कम्पेनिग कर कोरोना की जांच करवाने की जरूरत है।

Post a Comment

Previous Post Next Post