डीएम, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता व सीआरपीएफ कमांडेंट ने लिया कोरोना वैक्सीन

युवा शक्ति संवाददाता

----------------------

गया।डीएम अभिषेक सिंह ने मंगलवार को गया शहर के जेपीएन अस्पताल में कोविड का टिका लिया।उन्होंने अपना टीकाकरण करवाने के साथ पोर्टल साईट पर अपलोड नाम वाले फ्रंट लाईन वर्कर व हेल्थ स्टापों को कोविड का टीकाकरण करवाने की अपील की।डीएम ने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। वैक्सीन के प्रति किसी प्रकार कोई आशंका नहीं रखे और अपना वैक्सीनेशन करवाएं। इस दौरान कोविड टीकाकरण कक्ष कार्यों का जायजा लिया। एएनएम रीता कुमारी व कर्मियों से टीकाकरण से सबंधित जानकारी ली।वैक्सीनेशन के बाद डीएम ने आधे घंटे तक अवलोकन कक्ष में बैठे।साथ में अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नरेश झा ने भी कोविड का टिका लिया। 

इस दौरान सीएस डा.केके राय, डीआईओ डा. सुरेन्द्र चौधरी,डा. पंकज कुमार सिंह व डीपीएम नीलेश कुमार साथ में मौजूद रहे। वहीं इसके साथ ही रामपुर स्थित सीआरपीएफ 159 बटालियन कैम्प व नगर निगम कार्यालय गया में भी कोविड टीकाकरण की शुरुआत की गई। सीआरपीएफ कैम्प में कमांडेंट निशित कुमार ने फीता काटकर कोविड  टीकाकरण की शुरुआत की।साथ ही कमांडेंट निशित कुमार ने कैम्प में सबसे पहला टिका लगवाया। इसके साथ ही सीआरपीएफ के पुलिस पदाधिकारी व जवानों को टिका लेने की अपील की। नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त सावन कुमार ने पहला टिका लिया। उन्होंने नगर निगम कार्यालय के कर्मी व सफाई कर्मियों को कोविड का टिका लेने की अपील की। इस मौके पर सीएस डा. केके राय, डीआईओ डा. सुरेन्द्र चौधरी, डा. पंकज कुमार सिंह, डीपीएम नीलेश कुमार,यूनीसेफ एसएमसी अजय किरोबिम, पाथ को-ऑडिनेट दीपक कुमार,अस्पताल प्रबंधक संजय कुमार अम्बष्ट,हेल्थ स्टाप रवि कुमार,डीएमएनई अखिलेश कुमार,यूनीसेफ बीएमसी नीरज कुमार अम्बष्ट, बीएमसी अंजना सिन्हा मौजूद थे।

ADVERTISEMENT

Post a Comment

Previous Post Next Post