अवसर ढूंढ कर चुनौतियों के लिए तैयार रहना सीखें - प्रो. बी. झा

-संकायाध्यक्ष प्रो. जीएन शर्मा ने उन्हें पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।

युवा शक्ति संवाददाता

----------------------

गया/बोधगया। मगध विश्वविद्यालय के वाणिज्य स्नातकोत्तर विभाग में एक विशेष व्याख्यान का आयोजन मंगलवार को किया गया।व्याख्यान काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय के पूर्व-संकायाध्यक्ष प्रो. बी. झा के द्वारा दिया गया। संकायाध्यक्ष प्रो. जीएन शर्मा ने उन्हें पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। प्रो. झा ने विद्यार्थियों को पहले अपने शक्ति-कमजोरी-अवसर-चुनौती का विश्लेषण करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अगर आपके पास अवसर हैं, तो आपके पास चुनौतियां भी अनेक होंगी। हर एक पद चुनौतियों से घिरा होता है। अपनी शक्तियों का आंकलन करते हुए, अपनी कमजोरियों को दूर करना होगा। अवसर ढूंढ कर चुनौतियों के लिए तैयार रहना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भारत में प्रतिभा की कमी नहीं है इसीलिए आपको किसी भी पद को हासिल करने के लिए ज़्यादा अच्छी तैयारी रखनी पड़ेगी। उन्होंने विद्यार्थियों के अच्छे भविष्य की कामना करते हुए अपने व्याख्यान को विराम दिया।पूर्व-संकायाध्यक्ष प्रो. एस एस गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभा का विसर्जन किया। कार्यक्रम में वाणिज्य विभाग एवं गया कॉलेज के शिक्षक भी मौजूद रहे।

ADVERTISEMENT

Post a Comment

Previous Post Next Post