मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार को बरहेट हाई स्कूल मैदान से कई योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। शनिवार को डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार, एसडीओ पंकज कुमार साव, विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद आदि ने हाई स्कूल मैदान में पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट के कीताजोर में 70 करोड़ की लागत से बनने वाले ग्रिड का शिलान्यास करेंगे। बोरियो व बरहेट में नवनिर्मित जिला परिषद भवन का उद्घाटन करेंगे।
पतना प्रखंड में छह अतिरिक्त वर्ग कक्ष व स्कूल भवन का शिलान्यास होगा। विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हेलीकाप्टर से दोपहर डेढ़ बजे बरहेट पहुंचेगे। हेलीकॉप्टर बरहेट हाई स्कूल मैदान में उतरेगा। पतना स्थित आवास में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। दोपहर बाद 3.10 में वे यहां से हेलीकॉप्टर से दुमका रवाना हो जाएंगे।
ADVERTISEMENT