युवा शक्ति संवाददाता
-------------------------
-अभियान को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने दिये निर्देश
-कोविड टीकाकरण के कारण बाधित हुआ था पल्स पोलिया अभियान कार्यक्रम
गया। नौनिहालों को पोलियो के दंश से बचाने की कवायद फिर से प्रारंभ होगी| जिले में 31 जनवरी से पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जायेगी| पल्स पोलियो अभियान प्रारंभ किये जाने को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति ने सभी जिला पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये हैं| पत्र के माध्यम से जारी निर्देश में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने 31 जनवरी 2021 से पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस को आयोजित किये जाने के लिए कहा है|
कोविड टीकाकरण के कारण रूक गया था अभियान:
जारी निर्देश में कहा गया है 17 जनवरी 2021 से होने वाले पोलियो टीकाकरण अभियान को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया था| भारत सरकार द्वारा इस अभियान को 31 जनवरी 2021 से पुन: संचालित करने का निर्देश दिया गया है| अत: इसे ध्यान मे रखते हुए आवश्यक तैयारियां पूरी कर उक्त तिथि से टीकाकरण अभियान को प्रारंभ किये जाने के लिए कहा गया है| पत्र में यह भी कहा गया है कि पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के दौरान सभी चयनित सत्र स्थलों पर कोविड 19 का टीकाकरण उक्त अवधि में स्थगित रहेगा तथा पल्स पोलियो अभियान की समाप्ति के पश्चात ही कोविड 19 का टीकाकरण संचालित किया जायेगा| पल्स पोलियो अभियान के प्रचार प्रसार के लिए राज्य स्तर पर पूर्व में आपूर्ति सामग्रियों की तिथि बदल कर उपयोग करना सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया गया है|
मेडिकल कॉलेज में जारी रहेगा कोविड टीकाकरण:
पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के दौरान सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों एवं सदर व जिला अस्पतालों में कोविड 19 का टीकाकरण यथावत जारी रहेगा| कोविड टीकाकरण कार्य इन स्थानों पर अबाधित रूप से होता रहे इसके लिए संबंधित पदाधिकारियों को भी निर्देश दिया गया है| जिले में सभी चयनित सत्र स्थलों पर सप्ताह में 4 दिन कोविड 19 टीकाकरण का काम किया जा रहा है| निर्देश के अनुसार बुधवार, शुक्रवार और राजकीय अवकाश को टीकाकरण कार्य संचालित नहीं किया जा रहा है| स्वास्थ्यकर्मियों को पहले चरण में होने वाले कोविड टीकाकरण सप्ताह में सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को दिया जा रहा है|
चिकित्सकों में कोविड टीकाकरण को लेकर उत्साह:
कोविड टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों में उत्साह देखा गया है| चिकित्सकों द्वारा टीकाकरण को सुरक्षित व असरदार बताते हुए टीकाकरण के प्रति किसी प्रकार का डर नहीं रखने की अपील भी की गयी है| बोधगया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार ने भी गुरुवार को कोविड से सुरक्षा के लिए टीकाकरण करवाया| प्रोटोकॉल का पालन करत हुए उन्हें तीस मिनट पर निगरानी व देखभाल कक्ष में रखा गया| इसके बाद वे पुन: काम पर लग गये|
ADVERTISEMENT
Post a Comment