कोलकाता: आइआइएम में प्रवेश के लिए हुए कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) 2020 में भावना पगड़िया ने 99.8 परसेंटाइल के साथ सफलता हासिल की। भावना का ऑल इंडिया रैंक 11 और महिलाओं में तीसरा स्थान है। पिता राजेश पगड़िया ने बताया कि उनकी बेटी भावना पगड़िया ने सेंट थॉमस चर्च स्कूल, हावड़ा से 97% अंक से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की। स्कूल में उसका तीसरा (साइंस स्ट्रीम) स्थान रहा था।
वहीं, भावना बारहवीं कक्षा सेंट थॉमस चर्च स्कूल, हावड़ा (92%) से उत्तीर्ण हुई थी। तब स्कूल में उसका चौथा (साइंस स्ट्रीम) स्थान था। उसने जेडी बिरला संस्थान, कोलकाता से अनुशासन: व्यवसाय प्रशासन में स्नातक ( एसजीपीए - 9.87) किया है।
Post a Comment