क्यों हमेशा अपने ट्वीट्स की गिनती करते हैं अमिताभ बच्चन? ये है खास वजह


बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री में उन चुनिंदा एक्टर्स में से एक हैं जो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. उनकी मजाकिया और प्रेरणस्रोत पोस्ट्स का फैन्स भी बेसब्री से इंतजार करते हैं. अमिताभ बच्चन की एक खास बात है कि वे हमेशा अपने ट्वीट का नंबर पोस्ट में मेंशन करते हैं. वे ऐसा क्यों करते हैं ये बात एक रहस्य थी. हालांकि अब इस राज पर से पर्दा उठ गया है. फिल्म बदला के प्रमोशन के दौरान ये सामने आ गया है कि आखिर क्यों अमिताभ बच्चन अपने ट्वीट्स के साथ नंबर मेंशन करते हैं.    

फिल्म बदला के प्रमोशन के दौरान शाहरुख खान ने इस बारे में अमिताभ बच्चन से पूछा था कि वे अपने ट्वीट्स क्यों गिनते हैं. अमिताभ ने इसका जवाब देते हुए बताया था कि जब मुझे कुछ ट्रैक करना होता है जा निकालना होता है तो उसके नंबर को मैं रिफ्रेंस के आधार पर यूज करता हूं. इससे सहजता होती है. बता दें कि बदला फिल्म की शूटिंग स्कॉटलैंड में की गई थी. फिल्म में अमिताभ और तापसी के अलावा, अमृता सिंह, टॉनी लूर, मानव कौल और तनवीर घानी जैसे एक्टर्स शामिल थे. फिल्म को शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिली प्रोडक्शन्स के अंतर्गत निर्मित किया गया था. 


ADVERTISEMENT


Post a Comment

Previous Post Next Post