बिहार में जीत के बाद बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सियासी हिंसा व हत्या को लेकर सवाल उठाए। परंतु इस बीच बंगाल में भाजपा ने अपने एक और कार्यकर्ता की हत्या का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगाया है। आरोप है कि पूर्व मेदिनीपुर जिले के भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के इटाबेड़िया अंचल भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता गोकुल जेना की हत्या कर दी गई है। हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने आरोप को बेबुनियाद बताया है।
भाजपा का आरोप है कि बंगाल में अब तक 120 से अधिक पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है। भाजपा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कांथी के भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के इटाबेड़िया अंचल में भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता गोकुल जेना की तृणमूल के गुंडों ने मार डाला ।
उनका सिर्फ इतना अपराध था कि उन्होंने तृणमूल के पंचायत सदस्य के पति से आग्रह किया था कि वे क्वारेंटीन में रहें, क्योंकि वह कोरोना संक्रमित थे। भाजपा का कहना है कि तृणमूल कांग्रेस के शासन में विरोध करने पर ही हत्या कर दी जाती है। बंगाल की जनता इस अत्याचारी तृणमूल को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी।
Post a Comment