केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति कोरोना पॉजिटिव, रेफर की गईं AIIMS


केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्हें शुक्रवार को कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सीने में इंफेक्शन और सांस लेने में तकलीफ के चलते शनिवार को उन्हें एम्स दिल्ली रेफर किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साध्वी निरंजन ज्योति को बीते चार दिनों से बुखार आ रहा था. फेफड़ो में संक्रमण होने की वजह से सांस लेने में तकलीफ हो रही थी.

कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 93,51,109

देश में एक दिन में कोरोना वायरस के 41,322 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के मामले 93.51 लाख के पार चले गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक 87,59,969 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं ठीक होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर बढ़कर 93.68 फीसदी हो गई है. 

आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण के कुल मामले 93,51,109 हैं जबकि 485 और संक्रमितों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,36,200 हो गई है. कोरोना वायरस से संक्रमित 4,54,940 लोगों का इलाज चल रहा है. लगातार 18वें दिन उपचाराधीन मामलों की संख्या पांच लाख से कम बनी हुई है. इलाज करवा रहे मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 4.87 फीसदी है. 

भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी. वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार चले गए थे. 


ADVERTISEMNT

 


Post a Comment

Previous Post Next Post