2nd Phase of Voting: दूसरे चरण की वोटिंग के लिए थमा शोर, जानिए किन-किन सीटों पर होगा मतदान


बिहार में दूसरे चरण के लिए होने वाले चुनाव को लेकर शोर अब थम गया है। शाम पांच बजे के बाद आदर्श आचार संहिता के कारण चुनाव प्रचार थम गया है। पीएम मोदी ने दूसरे चरण के प्रचार थमने से पहले रविवार को चार जगहों पर चुनावी सभा की। उन्‍होंने छपरा, समस्तीपुर, मोतिहारी और बगहा से प्रतिद्वंदियों पर निशाना साधा। वहीं सीएम नीतीश कुमार और तेजस्‍वी ने भी रैली और सभा कर एक दूसरे पर निशाना साध कर जीत का दंभ भरा।

किसने कहां से सभा कर साधा निशाना :

पीएम मोदी- छपरा, समस्‍तीपुर, मोतीहार और बगहा

सीएम नीतीश कुमार- पीएम के साथ समस्‍तीपुर और बगहा

तेजस्‍वी यादव- पिपरा, हसनपुर, बिहारशरीफ, नालंदा, इस्लामपुर, हिलसा, बख्तियारपुर, राघोपुर, मनेर, दानापुर, दीघा, वैशाली, राजा पाकर

दूसरे चरण में कहां-कहां होगा मतदान

विधानसभा के दूसरे चरण के लिए वोटिंग 17 जिलों की 94 सीटों पर होगी। मतदान तीन नवंबर को होगा। इस चुनावी युद्ध में कुल 1464 उम्‍मीदवार अपनी किस्‍मत को आजमा रहे हैं। इस दौरान पटना, वैशाली, गोपालगंज, सिवान, सारण, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर और नालंदा की विधानसभा सीटें शामिल हैं। बता दें कि बिहार में तीन चरणों में मतदान होना है जिसमें तीसरे चरण के लिए 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान होगा।

यहां जानिए किस जिले की किस सीट पर होगा मतदान

दूसरा चरण : 03 नवंबर

17 जिले : 94 सीटें

विधानसभा सीटें:

पश्चिम चंपारण : नौतन, चनपटिया, बेतिया।

पूर्वी चंपारण : हरसिद्धि, गोविंदगंज, केसरिया, कल्याणपुर, पिपरा, मधुबन।

शिवहर : शिवहर

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी, रून्नीसैदपुर, बेलसंड।

मधुबनी : मधुबनी, राजनगर, झंझारपुर, फुलपरास।

दरभंगा : कुशेश्वरस्थान, गौड़ाबौराम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण।

मुजफ्फरपुर : मीनापुर, कांटी, बरुराज, पारू, साहेबगंज।

गोपालगंज : बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचायकोट, भोरे, हथुआ।

सिवान : सिवान, जीरादेई, दरौली, रघुनाथपुर, दरौंदा, बड़हरिया, गौरेयाकोठी, महराजगंज।

सारण : एकमा, मांझी, बनियापुर, तरैया, मढ़ौरा, छपरा, गरखा, अमनौर, परसा, सोनपुर।

वैशाली : हाजीपुर, लालगंज, वैशाली, महुआ, राजापाकर, राघोपुर, महनार।

समस्तीपुर : उजियारपुर, मोहिउद्दीननगर, विभूतिपुर, रोसड़ा, हसनपुर।

बेगूसराय : चेरिया बरियारपुर, बछवाड़ा, तेघड़ा, मटिहानी, साहेबपुर कमाल, बेगूसराय, बखरी।

खगडिय़ा : अलौली, खगडिय़ा, बेलदौर, परबत्ता।

भागलपुर : बिहपुर, गोपालपुर, पीरपैंती, भागलपुर, नाथनगर।

नालंदा : अस्थावां, बिहारशरीफ, राजगीर, इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा, हरनौत।

पटना : बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर और फुलवारी।

दूसरे चरण में तेजस्‍वी और महागठबंधन की असली परीक्षा

महागठबंधन की असली 'परीक्षा' विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में होगी। जिन 94 सीटों पर मतदान होना है उनके इतिहास की बात करें तो पिछली दफा 70 सीटें जदयू-राजद-कांग्रेस की झोली में आई थी। राजद को 33, जदयू को 30 जबकि कांग्रेस को सात सीटें मिली थीं। इधर एनडीए की बात करें तो इसे महज 22 सीटों पर जीत कर संतोष करना पड़ा था। हां यहां भाजपा जरूर मजबूत दिख रही क्‍योंकि इन 22 सीटों में भी 20 अकेले भाजपा ने जीती थीं। इस बार अलग चुनाव लड़ रही रही लोजपा को यहां पिछली बार दो सीटें मिली थीं। हम (जीतन राम मांझी) और रालोसपा (उपेंद्र कुशवाहा) का इस इलाके में खाता तक नहीं खुल पाया था। इसके अलावा भाकपा-माले को एक जबकि कांटी से एक निर्दलीय विधायक ने जीत दर्ज की थी। जदयू के बिना राजद-कांग्रेस के लिए पिछले साल का जादू वापस दोहराना बड़ी चुनौती होगी। वहीं जदयू-भाजपा 2010 की तरह इस बार वापस एक-साथ मैदान में हैं। ऐसे में वह अपने पुराने गढ़ को फिर से झटकने का प्रयास करेंगे।


ADVERTISEMENT


Post a Comment

Previous Post Next Post