साहिबगंज जिले से गुजरने वालीं तीन जोड़ी ट्रेनों को रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दी है। इन ट्रेनों का परिचालन 12 अक्टूबर से होगा। इससे दुर्गा पूजा सहित अन्य त्योहारों को लेकर यात्रियों को राहत मिलेगी। दरअसल, ये ट्रेनेें एक अक्टूबर से ही चलने वाली थीं, मगर इन्हें स्थगित कर दिया गया था। आठ अक्टूबर से आरक्षण शुरू होगा।
मालदा के डीआरएम यतेंद्र कुमार ने बताया कि 03413 मालदा-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन (सोमवार, गुरुवार व शनिवार) सुल्तानपुर होकर दिल्ली जाएगी। यह ट्रेन रात 9:35 बजे साहिबगंज पहुंचेगी और 9:45 बजे खुलेगी। इसका ठहराव बरहड़वा व तीनपहाड़ में भी दिया गया है। वहीं 03414 दिल्ली-मालदा फरक्का एक्सप्रेस तीन दिन (बुधवार, शनिवार व सोमवार) चलेगी। यह गाड़ी सुबह 4:01 बजे पहुंचेगी और 4:02 बजे खुल जाएगी। उधर 03483 मालदा-दिल्ली और 03484 दिल्ली-मालदा सप्ताह में चार दिन फैजाबाद होकर चलेगी। एक अन्य ट्रेन 03071 हावड़ा-जमालपुर व 03072 जमालपुर-हावड़ा प्रत्येक दिन चलेगी। गुमानी, बरहड़वा, तीनपहाड़ व साहिबगंज स्टेशन पर इसका स्टॉपेज दिया गया है। मिर्जाचौकी में ठहराव खत्म कर दिया गया है।
साहिबगंज में हावड़ा-जमालपुर 3:35 बजे आएगी और 3:40 बजे खुलेगी जबकि जमालपुर-हावड़ा 22:40 बजे आएगी और 22:45 बजे खुलेगी। इस ट्रेन में 18 कोच होंगे। इनमें चार एसी, आठ स्लीपर व चार जनरल हैं। फरक्का एक्सप्रेस में 22 कोच होंगे। इनमें सात जनरल, नौ आरक्षित व चार एसी हैं।
Post a Comment