कोलकाता एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए डोमेस्टिक ट्रांसफर की सुविधा, अब नहीं होगी परेशान


कोलकाता एयरपोर्ट पर  यात्रियों के लिए डोमेस्टिक ट्रांसफर की सुविधा की शुरुआत की गयी है। इससे पहले यह ट्रायल पर था। इसके तहत यात्रियों का आधा से 1 घंटे तक का समय बचेगा तथा उन्हें फालतू की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। पहले इन यात्रियों को अराइवल इलाके से निकल कर लिफ्ट से डोमेस्टिक डिपार्चर में आना पड़ता था। अब ऐसा नहीं है।

अब अराइवल में निकलने के बाद एयरपोर्ट के भीतर में ही वे फिर से अपनी दूसरी उड़ान पकड़ सकेंगे। उन्हें बेफिजूल की यात्रा नहीं करनी पड़ेगी। कई बार देखा गया है कि कम समय या अराइवल उड़ानों में होने वाली देर के कारण कई यात्रियों की उड़ान 2 से 5 मिनट के अंतराल में छूट गयी है।

इन सब समस्याओं को देखते हुए यह हल निकाला गया है। ट्रायल में इस परिसेवा की सफलता के बाद इसे शुरु कर दिया गया है। इसके लिए सीआइएसएफ का 3 अलग से सुरक्षा जांच एरिया बनाया गया है जहां महिलाओं के लिए एक व पुरुषों के लिए दो सुरक्षा जांच कियोस्क लगाये गये हैं। ट्रांजिट यात्रियों के लिए एक एक्स रे मशीन लगायी गयी है जो कि इनके बैगेजों की जांच करेगी।


ADVERTISEMENT


Post a Comment

Previous Post Next Post