यूपीः पर्यटन विभाग के विज्ञापन से एक बार फिर ताजमहल गायब, उठे सवाल


उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने एक बार फिर ताजमहल को अपने विज्ञापन से गायब कर दिया है. यह विज्ञापन टूरिज्म डे के दिन छापा गया था. यह ऐसा दूसरा वाकया है जब ताजमहल को प्रचार सामग्री से बाहर किया गया है.

जानकारी के मुताबिक टूरिज्म डिपार्टमेंट ने 27 सितंबर को एक विज्ञापन छापा था. उस विज्ञापन का शीर्षक 'वेलकम टू उत्तर प्रदेश द लैंड ऑफ ट्रंकलिटी एंड एलाइटमेंट' था. वेबसाइट पर इसकी डिटेल भी डाली गई थी.

इस प्रचार विज्ञापन में सभी जगह और ऐतिहासिक जगहों के नाम और चित्र दिए गए थे. लेकिन ताजमहल का नाम गायब कर दिया गया था.

यूपी पर्यटन विभाग के विज्ञापन से ताजमहल गायब

इससे पहले, 2017 में टूरिज्म डिपार्टमेंट ने एक बुकलेट पब्लिश की थी, जब ताजमहल उस बुकलेट से गायब था. 32 पेज की उस बुकलेट में हिंदू और सभी बौद्ध स्थलों के नाम थे. मगर ताज महल गायब था.

ऐसे में एक बार ताजमहल को टूरिज्म डे के विज्ञापन से गायब होने को लेकर ताजमहल को लेकर राजनीति गर्मा गई है. इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने ताजमहल के मुगल म्यूजियम का नाम बदलकर छत्रपति शिवाजी महाराज म्यूजियम रखने की बात कही थी.


ADVERTISEMENT


Post a Comment

Previous Post Next Post