US Elections 2020: ट्रंप को जहर का पैकेट भेजने वाली संदिग्ध महिला गिरफ्तार

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को घातक जहर का पैकेट भेजने वाली संदिग्ध महिला को फेडरल लॉ एनफोर्समेंट के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है। पैकेट में रिसिन (ricin) नामक घातक जहर था। संदिग्ध महिला कनाडा से बॉर्डर के जरिए अमेरिका में घुसने के प्रयास में थी जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सीएनएन के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार संदिग्ध महिला के पास बंदूक भी मौजूद था। संभावना जताई गई है कि उसे सजा का सामना करना होगा। इस मामले से अवगत एक शख्स ने सीएनएन को बताया कि यह जहर का पैकेट क्यूबेक के संत हुबर्ट, क्यूबेक ( St. Hubert, Quebec) से भेजा गया था और इसमें कैस्टर बींस (castor beans )  जैसे दाने पैकेट में थे। इस गिरफ्तारी की पुष्टि  वाशिंगटन फील्ड ऑफिस के FBI ने की ओर मामले में जांच जारी है। 

इस जहर की पुष्टि के लिए दो टेस्ट कराए गए। बता दें कि अमेरिका में 3 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होना है जिसमें रिपब्लिकन उम्मीदवार राष्ट्रपति ट्रंप की टक्कर डेमोक्रेट उम्मीदवार पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन से होगी। 


ADVERTISEMENT


Post a Comment

Previous Post Next Post