मनी लांड्रिंग मामला: अशोक गहलोत के छोटे भाई अग्रसेन दूसरी बार समन पर ED के समक्ष नहीं हुए पेश


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बड़े भाई अग्रसेन गहलोत दूसरी बार जारी समन पर भी ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए। ईडी के अधिकारियों के अनुसार उन्हें पहली बार 29 जुलाई को तलब किया गया था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से वह पेश नहीं हुए थे। मंगलवार को भी वे इसी आधार पर हाजिर नहीं हुए। अब उन्हें अगले हफ्ते दिल्ली में ईडी के दफ्तर में तलब किया गया है।

गौरतलब है कि अग्रसेन गहलोत का बेटा अनुपम 29 जुलाई को ईडी के समक्ष हाजिर हुआ था और उसने जांच एजेंसी को उनके परिवार की कंपनी अनुपम कृषि के साथ उसके व्यावसायिक संबंधों का ब्योरा दिया था। उसी दिन उसे उसके पिता को चार अगस्त को पेश होने का ताजा समन सौंपा गया था। ज्ञात हो कि ईडी उक्त कंपनी के उर्वरक निर्यात में कथित वित्तीय अनियमितता को लेकर मनी लांड्रिंग केस की जांच कर रही है। इसी सिलसिले में ईडी ने 22 जुलाई को अग्रसेन गहलोत के जोधपुर व कुछ अन्य ठिकानों पर स्थित परिसरों पर छापे मारे थे। 

ADVERTISEMENT
Previous Post Next Post