भारत में कोरोना का कहर, पहली बार 24 घंटे में 1000 से ज्यादा मौतें, 22 लाख के पार मरीजों की संख्या


भारत में तेजी से कोरोना के नए मामले बढ़ रहे हैं अब तक किसी को नहीं पता कि ये सिलसिला कब थमेगा. दूसरी तरफ लॉकडाउन भी अब खत्म हो चुका है. अलग बात है कि कुछ राज्यों में लॉकडाउन अपने तरह से लागू है. देश में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है.स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 6 लाख 34 हजार 945 एक्टिव केस हैं. इस वायरस से अब अभी तक 44 हजार 386 मरीजों की जान जा चुकी है. वहीं, अब तक 15 लाख 35 हजार 744 लोग ठीक हुए है.

पहली बार 24 घंटे में 1000 से ज्यादा मौतें
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना से मौत के आंकड़े में सबसे बड़ा उछाल आया है. देश में पहली बार एक दिन में इस महामारी से 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक रविवार को भारत में कोरोना के 62,064 नए मामले सामने आए और 1007 लोगों की मौत हो गई. इसी के साथ देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 44,386 पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 6 लाख 34 हजार 945 एक्टिव केस हैं. इस वायरस से अब अभी तक 44 हजार 386 मरीजों की जान जा चुकी है. वहीं, अब तक 15 लाख 35 हजार 744 लोग ठीक हुए है.

ADVERTISEMENT

Previous Post Next Post