दीपू शर्मा परिवार सहित हुए कोरोना मुक्त


युवा शक्ति संवाददाता
-------------------------
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में तेजी से कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार इस कोरोना की चपेट में 15 जुलाई को 1589 नए मामलों की संख्या के साथ पश्चिम बंगाल में पुष्टि किए गए कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या बढ़कर 34427 हो गई। वहीं कोरोना को हराकर घर वापसी करनेवालों की संख्या 20,680 है। इसी कड़ी में बलराम दे स्ट्रीट के रहनेवाले व्यवसायी दीपू शर्मा व उनके परिवार ने भी कोरोना पर जीत हासिल की है। पिछले 29 जून से वे सपरिवार होम क्वारांटीन थे।


15 जुलाई को एक बार उनके लार जांच के बाद कोरोना से मुक्त होने का रिजल्ट सामने आया है। दीपू शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार 29 जून की जांच के बाद उन्हें पता चला था कि वे परिवार सहित कोरोना से संक्रमित है। इसके बाद घर के सभी लोग होम क्वारांटीन होकर घर पर ही इलाज कराने लगे। स्वस्थ्य होने के बाद उन्होंने एक बार फिर जांच कराई, जिससे उनके कोरोना वायरस पर जीत हासिल करने का रिजल्ट सामने आया है। दीपू शर्मा के परिवार में उनकी माँ, पत्नी, दो बच्चे तथा उनके भाई का परिवार शामिल है। फिलहाल सभी लोग स्वस्थ्य हैं।

ADVERTISEMENT
Previous Post Next Post