बड़ाबाजार की कॉमर्शियल बिल्डिंग में भीषण आग


-- दमकल की 8 गाड़ियों की मदद से पाया गया काबू 
-- लाखों के नुकसान का अनुमान  कोई हताहत नहीं

युवा शक्ति
----------
कोलकाता :  बड़ाबाजार इलाके में स्थित बहुमंजिली कॉमर्शियल बिल्डिंग में प्लास्टिक के गोदाम में रविवार को भीषण आग लग गई। इससे अफरातफरी मच गई। पुलिस के अनुसार घटना सुबह करीब 8 .30 बजे हुई। आग ब्रेबोर्न रोड के समीप कैनिंग स्ट्रीट में इमारत की दूसरी मंजिल पर लगी और कुछ ही देर में यह इस जर्जर इमारत की अन्य मंजिलों में फैल गई जहां कई कार्यालय, दुकान व गोदाम। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया।  तेज लपटों से आसपास काला धुआं छा गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद दमकल के 8 इंजनों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 

हालांकि आग से प्लास्टिक गोदाम सहित कई अन्य दुकानें जलकर खाक हो गई और लाखों के नुकसान की खबर है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार होने के कारण अधिकतर दुकान व कार्यालय बंद थे। इसलिए उस बिल्डिंग के अंदर कोई नहीं था जिसके कारण कोई हताहत नहीं हुआ। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस व दमकल विभाग जांच में जुट हुई है। दरअसल, यह इलाका काफी भीड़भाड़ वाला है। यहां अगल-बगल हर जगह दुकान, गोदाम, कार्यालय आदि हैं। वहीं, आग से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा। गौर हो कि बड़ाबाजार इलाके में इससे पहले कई बार भीषण आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं।

ADVERTISEMENT
Previous Post Next Post