कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सोमवार को कहा कि वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करके उन्हें राज्य के मौजूदा हालात के बारे में जानकारी देंगे। राजभवन और नाबन्ना के बीच बढ़ते मतभेदों के बीच यह बैठक दोपहर में होगी, जिसमें शासन और नीतियों संबंधी मामलों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में राज्य की शिक्षा प्रणाली पर भी बात की जाएगी। धनखड़ ने ट्वीट किया कि वह गृह मंत्री को राज्य में हालात संबंधी जानकारी देंगे और यह बताएंगे कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में प्रशासन कैसे काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह वार्ता संविधान के अनुच्छेद 159 के अनुपालन के तहत की जाएगी। धनखड़ ने कहा कि राज्य के लोगों का कल्याण उनकी प्राथमिकता है।
ADVERTISEMENT