कोयम्बटूर स्थित एक कपड़ा निर्माण कंपनी का दावा है कि उन्होंने पीपीई कवरल विकसित किए हैं, जो 80 धोने तक पहने जा सकेंगे। कंपनी के प्रबंध निदेशक कहते हैं, 'कपड़े में क्लोरीन लगभग 80 बार धोने तक रहने की क्षमता है।' बताया कि इसका SITRA से रोगाणुरोधी प्रमाणीकरण है।
प्रबंध निदेशक ने कहा, हमारे पीपीई किट में जो फैक्ब्रिक का इस्तेमाल हुआ है, उसमें क्लोरिन के डिसइंफेक्टिंग प्रॉपर्टीज भी एड किए गए हैं। ये सरफेस पर दो हफ्ते तक एक्टिव रहता है। एक बार पीपीई के इस्तेमाल के बाद उसे धोकर दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है, क्योंकि वायरस क्लोरिन से डिएक्टिवेट हो जाते हैं। बता दें कि PPE किट में चश्मे, फेस शील्ड, मास्क, ग्लव्स, गाउन, हेड कवर और शू कवर शामिल हैं।
तमिलनाडु में कोरोना वायरस के मामले
तमिलनाडु में कोरोना वायरस का कहर जारी है। राज्य में बीते एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 3,940 नए मामले सामने आए हैं। उन मामलों से राज्यों में कुल संख्या 82 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में यहां इस संक्रमण से 54 लोगों की मौत हुई है। इससे राज्य में अब मृतकों की कुल संख्या 1,079 हो गई है।
ADVERTISEMENT