अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रविवार को देश-दुनिया के हर हिस्से में योग का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में देश की सशस्त्र सेनाएं और अर्धसैनिक बल ने भी पूरी तैयारी के साथ योग दिवस का आयोजन किया. देश के सुदूर उत्तर-पूर्वी राज्य अरुणाचल प्रदेश में सुरक्षा में लगे आईटीबीपी के जवानों ने योग अभ्यास किया. एटीएस लोहितपुर के आईटीबीपी के जवानों ने इस खास दिवस को खास तरीके से मनाया.
कोरोना संक्रमण से निजात पाने के लिए आयुर्वेद का सहारा लेते हुए आईटीबीपी ने योग दिवस का आयोजन किया. आईटीबीपी ने योग के इस अभ्यास को 'बैक टू रूट्स' योग का नाम दिया. शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता (इम्युनिटी) कैसे बढ़ाई जाए, योग के माध्यम से इसका संदेश दिया गया.
Sikkim: ITBP (Indo-Tibetan Border Police) personnel perform yoga at an altitude of 18,800 feet in North Sikkim on #InternationalYogaDay today. (Source: ITBP) pic.twitter.com/rqhge9GA8f— ANI (@ANI) June 21, 2020
इसी के साथ भारत-चीन सीमा पर तैनात आईटीबीपी के जवानों ने योग दिवस पर योग का अभ्यास किया. बद्रीनाथ धाम के नजदीक वसुधारा ग्लेशियर के पास जमीन से 14 हजार फुट की ऊंचाई पर जवानों ने योग किया.
Uttarakhand: ITBP (Indo-Tibetan Border Police) personnel perform yoga at an altitude of 10,000 feet in Auli on #InternationalYogaDay today. pic.twitter.com/qLkLjmTs7B— ANI (@ANI) June 21, 2020
आईटीबीपी के जवानों ने लद्दाख में 18 हजार फुट की ऊंचाई पर योग का अभ्यास किया. खारदुंग ला में जवानों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग का अभ्यास किया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT