देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. देश में कुल कोरोना केस साढ़े चार लाख के पार पहुंच गए है. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अब भारत में कुल मरीजों की संख्या 4 लाख 56 हजार 115 हो गई है, जिसमें 14 हजार 483 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से अब तक ढाई लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं.
देश में हर रोज कोरोना के करीब 15 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं. 19 जून को कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3 लाख 95 हजार थी, जो चार दिन बाद यानी 23 जून को बढ़कर 4 लाख 56 हजार को पार कर गई है. वहीं, 19 जून तक करीब 13 हजार लोगों की मौत हुई थी, जो 23 जून को 14 हजार 483 हो गई है. यानी चार दिन में करीब 1500 लोगों ने जान गंवाई हैं.
कोरोना केस के लिहाज से दुनिया में भारत चौथे स्थान पर है. पहले नंबर पर अमेरिका है, जहां कुल केस की संख्या 24 लाख से अधिक है और 1.23 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. दूसरे नंबर पर ब्राजील है, जहां कुल केस की संख्या 11 लाख से अधिक है और 52 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
तीसरे नंबर पर रूस है, जहां कुल मरीजों का आंकड़ा 6 लाख के करीब है और अब तक 8359 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पूरी दुनिया की बात करें तो इस बीमारी की चपेट में 200 से अधिक हैं और कुल मरीजों का आंकड़ा 93 लाख से अधिक है, जिसमें 4 लाख 79 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
पिछले कुछ दिनों से दुनिया में हर रोज डेढ़ लाख से अधिक केस सामने आ रहे हैं. गनीमत की बात है कि पूरी दुनिया में कोरोना से जंग लड़कर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 50 लाख को पार कर गई है. अभी पूरी दुनिया में एक्टिव केस की संख्या 38 लाख से अधिक है, जिसमें 57 हजार से अधिक लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
ADVERTISEMENT