युवा शक्ति संवाददाता
--------------------------
हावड़ा : हावड़ा थानांतर्गत बन बिहारी बोस रोड के लीचूबगान इलाके में एक दंपति के कोरोना पॉजिटिव रिजल्ट आने से यहां रहनेवाले लोग दहशत में आ गये हैं। हावड़ा नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से दोनों को उलूबेरिया के संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंद्रह दिन पहले लीचू बगान के रहनेवाले एक व्यक्ति ज्वर से पीड़ित हो गया। वह सबसे पहले हावड़ा जिला अस्पताल गया जहां से उसे सत्यबाला आईडी अस्पताल भेज दिया गया लेकिन वहां उसकी जांच नहीं की गई। इसके बाद वह स्वयं बेलेघाटा आईडी अस्पताल में जाकर लार की जांच करवाई। वहां उसने अपनी पत्नी की भी जांच कराई।
मंगलवार रात को उसे खबर दी गई कि दोनों दंपति कोरोना पॉजिटिव हैं। इसके बाद उसी रात हावड़ा नगर निगम की गाड़ी आकर उन्हें उलूबेरिया के संजीवनी अस्पताल ले गई जहां उन्हें भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत व्याप्त है। गुरुवार को अर्थात दो दिनों के बाद निगम की ओर से पीड़ित परिवार के घर को सेनेटाइज किया गया। हालांकि लीचूबगान के लोगों का कहना है कि पूरे लीचूबगान को सेनेटाइज करने की जरूरत है। नहीं तो कोरोना से अन्य लोग भी संक्रमित हो सकते हैं।
ADVERTISEMENT