लखनऊ में खुलेंगे निजी दफ्तर, नियमों के उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई


कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया है. इस दौरान देश को रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन में बांटा गया है. ग्रीन और ऑरेंज जोन में लॉकडाउन में राहत दी गई है.

हालांकि रेड जोन में कंटेनमेंट एरिया के अलावा लॉकडाउन में ढील दी गई है. इसके तहत लखनऊ में कल से निजी दफ्तरों को खोलने की अनुमति दे दी गई है. ये अनुमित सुबह सात से शाम सात बजे तक के लिए दी गई है.
सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि दी गई अनुमति के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को पूरी तरह मानना होगा. आदेश में ये भी कहा गया कि अगर नियमों का उल्लंघन किया गया तो कर्मचारी, प्रबंधक और मालिकों पर कार्रवाई की जाएगी.

ADVERTISEMENT
Previous Post Next Post