पश्चिम बंगाल में सात और लोगों की कोविड-19 से मौत, मृतक संख्या 300 के पार


कोलकाता : पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को सात और लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई, जिसके साथ ही राज्य में मृतकों की संख्या 302 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक राज्य में संक्रमण के 277 नए मामले सामने आए। इसके मुताबिक, कुल 302 मौत में से 72 मरीज की मौत अन्य बीमारियों के कारण हुई और इन मामलों में कोरोना वायरस संक्रमण भी था।

बुलेटिन में कहा गया कि दो लोगों की मौत शहर में हुई जबकि दो ने पड़ोसी जिले हावड़ा में दम तोड़ दिया। इसी तरह, दक्षिण एवं उत्तर 24 परगना और नादिया जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई। पश्चिम बंगाल में अब तक कोविड-19 के 4,813 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 2,736 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। सामने आए नए मामलों में सबसे अधिक कोलकाता में 71 मामले और उत्तर 24 परगना में 54 मरीज सामने आए। सूत्रों ने बताया कि शहर के नील रत्न सिरकार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के चार कर्मचारियों में संक्रमण की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि कोलकाता पुलिस के 10 जवान भी संक्रमित पाए गए हैं।

ADVERTISEMENT
Previous Post Next Post