पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण से नौ और मरीजों की मौत, मृतक संख्या 135 हुई


कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण से नौ और मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या 135 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बुधवार को यह जानकारी दी गई। बुलेटिन के मुताबिक, शहर में पांच मरीजों की मौत हुई जबकि हावड़ा में दो, उत्तरी 24 परगना और दक्षिण 24 परगना में एक-एक मरीज ने दम तोड़ दिया। इसमें कहा गया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 117 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,290 हो गई। राज्य में फिलहाल 1,381 मरीज वायरस संक्रमण की चपेट में हैं।

ADVERTISEMENT

Previous Post Next Post