दिल्ली: मौलाना साद पर क्राइम ब्रांच का शिकंजा, बेटे से दो घंटे तक की पूछताछ


दिल्ली स्थित तबलीगी जमात के मरकज के संचालक मौलाना साद की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पायी है. इस बीच मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद के बेटे से पूछताछ की है. मौलाना साद के बेटे से पूछताछ में उन लोगों की जानकारी मांगी गई है जो मरकज का कामकाज देखते हैं.

मार्च महीने में कोरोना वायरस के खतरे के बीच मरकज में नियमों का उल्लंघन करते हुये बड़ी संख्या में जमाती जमा हुये थे. इनमें से बड़ी संख्या में जमाती कोरोना संक्रमित निकले थे, जिसके बाद मरकज के संचालक मौलाना साद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. क्राइम ब्रांच कई नोटिस मौलाना साद को भेज चुकी है, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिले हैं.

लिहाजा, अब क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद के परिवार से सच उगलवाने का कदम उठाया है. क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद के एक बेटे से पूछताछ की है. मौलाना साद के बेटे सईद से मंगलवार को करीब 2 घंटे तक पूछताछ की गई. इस दौरान क्राइम ब्रांच की टीम ने सईद से ऐसे करीब 20 लोगों की डिटेल्स मांगी है जो मरकज में आने-जाने वाले लोगों और वहां की पूरी व्यवस्था का जिम्मा संभालते हैं.

बता दें कि मौलाना साद के तीन बेटे हैं और सईद मरकज से जुड़े कामों में सबसे ज्यादा सक्रिय बताया जाता है. यही वजह है कि क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद पर शिकंजा कसने के लिये उनके बेटे से पूछताछ की है. पूछताछ के साथ सईद से ये भी कहा गया है कि वो अपने पिता से सरकारी अस्पताल में कोरोना संक्रमण का टेस्ट कराने के लिये कहें.

गौरतलब है कि मरकज में पहुंचे जमाती बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. मौलाना साद ने दावा किया है कि उन्होंने कोरोना की जांच करा ली है और रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, 13 से 24 मार्च के बीच मरकज में कम से कम 16,500 लोग पहुंचे थे. सेल फोन डेटा के यूज के आधार पर कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर और मरकज में एक्टिव मोबाइल्स के आधार पर इस संख्या का आकलन किया गया है. जांच में सामने आया कि मरकज में आने वाले जमाती यहां से निकलने के बाद करीब 15,000 लोगों के संपर्क में आए थे. जबकि कुछ मरकज में ही रुके थे.

इसके अलावा क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद को एक बार फिर से नोटिस भेजने की तैयारी कर ली है. यह पांचवीं बार होगा, जब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच मौलाना साद को नोटिस भेजेगी. इससे पहले मौलाना साद को चार नोटिस भेजे जा चुके हैं जिनसे संतोषजनक जवाब नहीं मिले हैं.


ADVERTISEMENT
Previous Post Next Post