अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में लगातार चार धमाके


अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को चार धमाके हुए हैं. पीडी-4 एरिया के ताहिया मसकन इलाके में एक के बाद एक धमाके हुए हैं. जानमाल के नुकसान से जुड़ी कोई खबर अभी सामने नहीं आई है.

इससे पहले 11 फरवरी, 2020 को काबुल के पीडी-5 स्थित मार्शल फहीम मिलिट्री एकेडमी पर फिदायनी हमला हुआ था. यह हमला उस वक्त हुआ था, जब कर्मचारी और कैडेट एकेडमी में जा रहे थे. इस हमले में 5 मिलिट्री जवानों और दो स्थानीय लोगों की मौत हुई थी और कई घायल हो गए थे.

पिछले साल सितंबर में भी काबुल में फिदायीन हमला हुआ था. पीडी-9 स्थित मिनिस्टरी ऑफ डिफेंस बिल्डिंग के पास एक सुसाइड अटैक किया गया था, जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 38 लोग घायल हुए थे. इस हमले की जिम्मेदारी तालीबान ने ली थी.

ADVERTISEMENT

Previous Post Next Post